NEET तथा IIT की कोचिंग के लिए करे आवेदन, सरकार उठाएगी पूरा खर्चा

NEET IIT | हरियाणा में अब विद्यार्थियों को अपने सपने पूरे करने के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. ये फैसला हरियाणा सरकार ने उन विद्यार्थियों के लिए किया है जो महंगी पढ़ाई का खर्च ना उठा पाने के कारण अपने सपने पूरे नहीं कर पाते हैं.

दरअसल, अब सरकार की और से IIT और NEET में दाखिले के लिए 100 कार्यक्रम स्थापित कर दिये हैं. जिस से सभी विद्यार्थियों के सपने पूरे होंगे. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी प्रदेश के विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से मुफ्त कोचिंग करवाई जाएगी और इस बार 400 से अधिक विद्यार्थियों को 2022 और 2024 के कार्यक्रम रेवाड़ी, करनाल, पंचकूला, हिसार, सिरसा केंद्रों पर कोचिंग दी जाएगी. 200 विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई हो सकती है.

सुपर -100 चयन परीक्षा के लिए दसवीं कक्षा में कम से कम 80 फीसद अंक वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते है और अब बार कारोना संक्रमण और परीक्षाओं में देरी के कारण इस बार 9वी कक्षा में 60 फीसद अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों वी आवेदन के लिए बुलाए है. आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही होगा। ये 15 मई से शुरू किया दिया गया है. 31 मई तक आवेदन जरूरी है और इसकी पढ़ाई मुफ़्त करवाई जाएगी. आवास, खाना और पढ़ाई का सारा खर्च सरकार ही उठाएगी.