UIDAI द्वारा बंद हुई आधार कार्ड की एक जरूरी सर्विस ,जाने क्या पड़ेगा यूजर्स के ऊपर असर

Table of Contents

जैसा कि आप जानते ही हैं भारत में आधार कार्ड एक अनिवार्य आईडी प्रूफ बन चुका है । आधार कार्ड के बिना कोई भी काम हो सकना लगभग नामुमकिन है । इसके बिना देश में कोई भी इंपोर्टेंट काम है तो वह नहीं हो पाएगा । इसलिए ऐसे में आधार कार्ड से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी से आपको अपडेट रहना आवश्यक है । इसी बीच आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यानी कि unique identification authority of india (UIDAI) ने एक जरूरी सर्विस को बंद कर दिया है । दरअसल अब पुराने स्टाइल वाला लंबा चौड़ा आधार कार्ड रिप्रिंट करना बंद कर दिया है ।

How do i update the address in my Aadhaar card without any proof? - Quora

 आधार कार्ड का रिप्रिंट नहीं होगा

दरअसल पहले आधार कार्ड रिप्रिंट का फॉर्मेट कुछ अलग था । जिसे अब UIDAI ने अब चेंज कर दिया है । UIDAI अब PVC आधार कार्ड जारी करती है जो काफी आकर्षक है और डेबिट कार्ड जितना छोटे साइज का होता है । यह नया कार्ड आसानी से पॉकेट वॉलेट में आ सकता है । इससे आधार कार्ड को साथ कैरी करना भी आसान हो गया है ।

UIDAI has stopped these two services related to Aadhaar Card, you will be directly affected - informalnewz

PVC आधार कार्ड:

दरअसल एक यूजर की तरफ से आधार कार्ड हेल्पलाइन से रिप्रिंट को लेकर पूछे गए सवाल पर आधार हेल्प सेंटर ने जवाब देते हुए यह बताया था । कि यह सर्विस अब बंद कर दी गई है। आप ऑनलाइन माध्यम से पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं । वहीं अगर आप आधार को फ्लैक्सिबल पेपर फॉर्मेट में रखना चाहते है तो आपकी आधार का प्रिंट निकलवा सकते हैं । जाने पूरी प्रक्रिया-

 पीवीसी आधार कार्ड बनाए कैसे👇🏻

1.) पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए आप सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in पर जाएं ।

2.) इसके बाद आप माय आधार पर क्लिक करें ।

3.) आपको यहां ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करना होगा और उसके बाद एक पेज ओपन हो जाएगा ।

4.) इस पर आप अपना वर्चुअल आईडी नंबर , आधार कार्ड नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालें ।

5.) अब आपको एक कैप्चा कोड या सिक्योरिटी कोड भरना होगा जो एल्फान्यूमैरिक होगा ।

6.) यहां पर आपको एक कॉलम दिखेगा जहां लिखा होगा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है इस पर क्लिक करें ।

7.) अब आपने जो भी अल्टरनेटिव नंबर डाला होगा उस पर ओटीपी आएगा ।

8.) ओटीपी डालने के बाद आपका आधार रिप्रिंट हो जाएगा।

9.) इसके अलावा आप ₹50 की फीस देकर इसे अपने घर पर भी मंगवा सकते हैं.

Leave a Reply