पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध पर भड़के अमित शाह, जानिए ट्वीट कर क्या कहा?

नई दिल्ली | पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगने पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

कांग्रेस को भारत की जनता से माफी मांगनी चाहिए

उन्होंने कहा कि आज पंजाब में हुई कांग्रेस की ओर से हुई घटना से पता चलता है कि यह पार्टी कैसे सोचती है और काम करती है। लोगों द्वारा कांग्रेस को बार-बार नकारे जाने के कारण यह पार्टी उन्माद के रास्ते पर चली गई है। आज पंजाब में उन्होंने जो किया उसके लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को भारत के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

‘जवाबदेही तय होगी’ (PM Modi Punjab Rally News Hindi Mein)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक की स्थिति में ”जिम्मेदारी तय की जाएगी.” ऐसी ‘लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।’ इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरी घटना पर बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है. इस सुरक्षा चूक के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली रैली में शामिल नहीं हो सके.

अमित शाह ने ट्वीट कर कांग्रेस को घेरा

गृह मंत्री अमित शाह ने शाम को ट्वीट कर कहा, ‘गृह मंत्रालय ने आज पंजाब में सुरक्षा में सेंधमारी को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘प्रधानमंत्री के दौरे की सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसमें जवाबदेही तय की जाएगी.’

Leave a Reply