लड़के ने लड़की को 2 साल पहले शादी का झांसा देकर लड़की को घर से भगाया। पंचायत ने कोर्ट मैरिज की अनुमति दी। युवती की मंगलवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवती के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया।
हरियाणा : अंबाला जिले में मंगलवार को एक युवती की मौत का मामला सामने आया है। युवती के भाई ने ससुराल वालों पर अपनी बहन को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती के पति पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह घटना अंबाला जिले के बराड़ा इलाके मैं गांव सुभरी में घटी है। युवती के भाई मोहित नामक युवक ने कहा है कि 2 साल पहले उसकी बहन निशा को सुभरी का रजत शादी के लिए भगा के ले गया था। इस मामले पर गांव में तत्काल पंचायत की गई तथा जहां से युवक व युवती को कोर्ट मैरिज की अनुमति दी गई। पंचायत के फैसले के बाद से निशा अपने पति के साथ रह रही थी।
युवती के भाई मोहित का आरोप है कि उसकी बहन निशा को उसके जीजा रजत तथा अन्य ससुराल वाले तंग करते थे। मंगलवार को जीजा रजत, उसकी मां तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसकी बहन निशा को जहरीली चीज देकर मार डाला। मोहित के इस बयान पर पुलिस ने रजत तथा उसकी मां के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 228, और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच अभी चल रही है मौत की असली वजह का पता लगाया जाएगा।