सरकारी आदेश | उत्तर भारत में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए लगभग सभी राज्यों ने स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया है. हम इस आर्टिकल के माध्यम से राज्यों की छुट्टियों का वर्णन करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली शिक्षा विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि अब स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. आपको बता दें कि दिल्ली के ज्यादातर निजी स्कूलों में 8 जनवरी तक ही सर्दियों की छुट्टी का अवकाश रखा गया था. लेकिन दिल्ली सरकार ने 15 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टीयों को बढ़ा दिया है. साथ ही निजी स्कूलों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखें.
Read Also: ग्रुप-C के 40 हजार पदों पर भर्ती, इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन
Table of Contents
दिल्ली सरकार आदेश
दिल्ली सरकार के आदेश के अनुसार सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 1 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे. साथ ही कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं के छात्रों के लिए रेमेडियल क्लास जारी रहेगी. आपको बता दें कि यह कक्षाएं 2 जनवरी 2023 से चालू हो गई थी जोकि 14 जनवरी 2023 तक चलेगी. दिल्ली में कम से कम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जिसको देखते हुए शीतकालीन छुट्टियों को आगे बढ़ा दी गई है.
उत्तराखंड सरकार आदेश
उत्तराखंड राज्य सरकार ने भी सर्दी को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है. साथ में आदेश दिया है कि जो भी स्कूल सर्दी की छुट्टियों के दौरान खुल्ला मिलेगा उसके साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उत्तर प्रदेश सरकार आदेश
अगर आपका बच्चा उत्तर प्रदेश राज्य के अधीन स्कूल में पढ़ता है तो आपके लिए एक आदेश है. बता दें कि ठंड के चलते कक्षा आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. नौवीं से बारहवीं तक के स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है.
हरियाणा सरकार आदेश
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की शीतकालीन की छुट्टियां 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक निर्धारित की गई है. अगर ठंड ज्यादा पड़ती है तो इन छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया जाएगा. नहीं दिखा रही बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए हरियाणा में 10वीं 12वीं की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक जारी रहेगी.
अन्य राज्य सरकारी आदेश
- पंजाब सरकार ने भी आदेश दिया है कि 15 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. तथा नियम सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा.
- मध्य प्रदेश सरकार ने 10 जनवरी तथा छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 जनवरी तक का शीतकालीन लॉकडाउन लगाया हुआ है.
- बिहार के सभी स्कूल और कॉलेज 14 जनवरी तक बंद रहेंगे.
- झारखंड सरकार ने भी पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है