School Closed News: नया आदेश जारी, इस तारीख तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

Haryana School Closed News: हरियाणा में बाढ़ के चलते सभी जगह में हालत बहुत खराब है. बहुत लोगों ने अपने घर भी गवा दिए हैं. बहुत लोगों को परेशानियां भी सहनी पड़ रही है. जैसे एकदम परेशानियां हमारे द्वार पर आ गई हो. ऐसे में घर से बाहर निकलना खतरे को बुलावा देना हो सकता है. हरियाणा के आसपास के गांव में बहुत सारे बैरियर टूटने की वजह से किसानो की फैसले भी बिल्कुल बर्बाद हो गई है. गेहूं से लेकर चावल सब तहस-नहस हो गया है. इसके चलते हरियाणा में अंबाला पंचकूला और यमुनानगर में बारिश की हालत देखते हुए बच्चों की 15 तारीख तक School की छुट्टियां करने का सरकार ने ऐलान कर दिया है.

15 जुलाई तक School Holiday:

सबसे खास कर अंबाला में बाढ़ की हालत देखते हुए सरकार ने 15 तक बच्चों की छुट्टी करने का ऐलान कर दिया है. इस नोटिस के अनुसार सभी School एवं कॉलेज की 15 जुलाई तक छुट्टियां रहने वाली हैं.

Read Also: रिक्शा चालक ने निकाला धमाकेदार ऑफर! पांच यात्राएं करें और पाएं 1 KG टमाटर मुफ्त में

सरकार का एहम फैसला:

हरियाणा के पंचकुला, अंबाला एवं यमुनानगर में तो बारिश एवं वार्ड ने तबाही में जा रखी है. सरकार ने इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह अहम कदम उठाया है और School की छुट्टियां 15 तारीख तक घोषित कर दी है. बच्चे अपने अपने घर में अपने माता पिता के साथ सुरक्षित रहे, सरकार ने यही लोगों से अपील की है. अंबाला में अलग-अलग विभागों की टीम में भी लोगों की सहायता करने के लिए सक्रिय है.

घरों में रहने की अपील:

हरियाणा में अंबाला जिले को सबसे ज्यादा हाई अलर्ट दिया गया है. सरकार ने गाइडलाइंस भी लोगो को दी है कि बिना किसी कारण के लोग बाहर ना घूमें इन गाइडलाइंस को फॉलो करके आप अपने घर में सुरक्षित रह सकते हैं तथा आने वाली आपदा जब तक टाल नहीं जाती, तब तक आप अपने घरों में ही रहे.

Also Searchs for this Query – School Closed News | Haryana School News | Latest School  News