हरियाणा में हाल ही में आयोजित सब इंस्पेक्टर की परीक्षा को दोबारा लिया जाएगा। ऐसा फैसला हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की गलती के कारण लिया गया है। यह पेपर अब 13 अक्टूबर को होगा। इसके लिए 9 अक्टूबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
अगर दोबारा परीक्षा ना दे पाए, तो पहले अंक मान्य
बता दें कि विभाग की तरफ से तीन सेट भेजे गए थे, जिसमें से सही पेपर की पहचान, मतलब जो पेपर सही है, ले जाना है, पहचान केंद्र अधीक्षक को बताई गई थी। विभाग ने अब गुरुग्राम, पंचकूला व रेवाड़ी केंद्रों की परीक्षा दोबारा लेने का फैसला लिया है।
आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया है कि तीनों परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। यदि कोई परीक्षार्थी इस बार परीक्षा नहीं दे पाता। तो उसके अंक पहले आयोजित परीक्षा वाले ही मान्य होंगे।
पहले परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय नहीं दिया गया
बता दें कि गुरुग्राम में आयोजित परीक्षा में सही पेपर के स्थान पर सभी सेट वितरित कर दिए गए थे। परंतु जब विभाग को गलती का पता चला, पुनः पेपर वितरण हुआ, किन्तु इसके लिए परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय नहीं दिया गया।
सारा पेपर दोबारा लिया गया
बता दें कि सही पेपर का वितरण 11 की बजाय 12:30 पर हुआ। जिसके चलते परीक्षा दोबारा आयोजित करवाई जा रही है।
क्या है चयन प्रक्रिया
सबसे पहले सब इंस्पेक्टर के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।यह एक नॉलेज टेस्ट होगा, जिसकी वेटेज 80% होगी। फिर विद्यार्थियों को मेरिट लिस्ट के बेस पर शॉर्ट लिस्टेड किया जाएगा। उसके बाद फिजिकल स्क्रीनिग टेस्ट होगा,जिसका क्वालीफाइंग टाइम पुरुषों के लिए 12 मिनट महिलाओं के लिए 6 मिनट व पूर्व सैनिकों के लिए 5 मिनट होगा।