Table of Contents
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म “BELL BOTTOM” बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है । फिल्म की रिलीज के साथ फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का भी लंबा इंतजार अब खत्म हो चुका है । आपको बता दें , कि इस फिल्म की लीड कास्ट में अक्षय कुमार (akshay kumar) ,लारा दत्ता(lara dutta), वाणी कपूर(vaani kapoor) और हुमा कुरैशी (huma qureshi) हैं । काफी लंबे समय के बाद अब सिनेमाघर में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म को काफी अधिक पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर एक तरह की गहमा- गहमी छाई हुई है । मूवी पब्लिक द्वारा काफी अधिक पसंद की जा रही है और वह लगातार पोस्ट कर अक्षय कुमार की तारीफ भी कर रहे हैं ।
आपको बता दें, कि बेल बॉटम के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ट्विटर पर #Bellbottomincinema ट्रेंड कर रहा है। और यहां तक कि एक यूजर ने लिखा थैंक यू माय लव अक्षय कुमार सिन्हा को फिर से खुलवाने के लिए बड़े पर्दे को देखकर भावुक हो रहा हूं । और मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं यह आपकी वजह से हुआ है । #Bellbottomincinemas
वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘अच्छी फिल्म आई है, अच्छी कहानी है, अक्षय कुमार जी की फिल्में हमेशा अच्छी होती हैं । #BellBottomInCinemas.’
आखिर क्या है फिल्म बेल बॉटम की कहानी