अक्षय कुमार की नई फिल्म “BELL BOTTOM” मचा रही धमाल, फैंस में देखने को मिल रहा भारी उत्साह👇🏻👇🏻👇🏻

Table of Contents

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म “BELL BOTTOM” बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है । फिल्म की रिलीज के साथ फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का भी लंबा इंतजार अब खत्म हो चुका है । आपको बता दें , कि इस फिल्म की लीड कास्ट में अक्षय कुमार (akshay kumar) ,लारा दत्ता(lara dutta), वाणी कपूर(vaani kapoor) और हुमा कुरैशी (huma qureshi) हैं । काफी लंबे समय के बाद अब सिनेमाघर में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म को काफी अधिक पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर एक तरह की गहमा- गहमी छाई हुई है । मूवी पब्लिक द्वारा काफी अधिक पसंद की जा रही है और वह लगातार पोस्ट कर अक्षय कुमार की तारीफ भी कर रहे हैं ।

Bollywood News and Gossips | Bollywood Movie Reviews, Box Office  Collections & New Releases | Celebs Photos, Songs and Videos |  Celebrities Actress & Actors Updates | SpotboyE

आपको बता दें, कि बेल बॉटम के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ट्विटर पर #Bellbottomincinema ट्रेंड कर रहा है। और यहां तक कि एक यूजर ने लिखा थैंक यू माय लव अक्षय कुमार सिन्हा को फिर से खुलवाने के लिए बड़े पर्दे को देखकर भावुक हो रहा हूं । और मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं यह आपकी वजह से हुआ है । #Bellbottomincinemas

वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘अच्छी फिल्म आई है, अच्छी कहानी है, अक्षय कुमार जी की फिल्में हमेशा अच्छी होती हैं । #BellBottomInCinemas.’

 

Akshay Kumar on why films with sprinkle of patriotism are loved so much

आखिर क्या है फिल्म बेल बॉटम की कहानी

 

अक्षय कुमार की नई फिल्म बेलबॉटम की कहानी सन 1984 के हाईजैकिंग घटना पर आधारित है । जिसमें कुछ आतंकवाद एक फ्लाइट को हाईजैक कर लेते हैं । और उसे अमृतसर उतारा जाता है और अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ मिलकर मुसाफिरों को बचाने और आतंकवादियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए जाते हैं । तो यह फिल्म उस पर आधारित है ।

Leave a Reply