जैसलमेर | भारतीय वायुसेना को एक और झटका लगा है. जैसलमेर में सेना का मिग-21 विमान हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के मुताबिक यह हादसा गंगा गांव के पास डीएनपी इलाके में हुआ. पुलिस बल, दमकल और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
पायलट की मौत
हादसे के बाद विमान के पायलट की मौत हो गई है. तलाशी दल ने पायलट का शव बरामद कर लिया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका क्योंकि वह आग में बुरी तरह झुलस गया था। जानकारी के मुताबिक यह हादसा भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे इलाके जैसलमेर में हुआ. हालांकि इसके पीछे का कारण खराब मौसम या तकनीकी खराबी थी, इसकी जांच बाद में की जाएगी। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
लगातार हो रहे हादसे
हाल ही में देश के पहले CDS जनरल बिपन रावत का हेलीकॉप्टर कुन्नूर में क्रैश हो गया था, जिसमें रावत की पत्नी समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी. मिग विमानों के साथ पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं.
MiG-21 Fighter Jet Crashes
इससे पहले नवंबर में एक मिग-21 विमान अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था लेकिन पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हो गया था। ऐसा ही एक वाकया राजस्थान के बाड़मेर में हुआ है जिसमें पायलट की जान बच गई।