हरियाणा के हिसार से जैसलमेर, जयपुर, आगरा तक बढ़ेगी हवाई सेवा, देखिए क्या है सरकार का नया प्लान

हरियाणा। हरियाणा में शहर के पास सरकार ने 25 एकड़ जमीन ली है. जिसे होलीपार्ट बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है. होलीपोर्ट बनाने के लिए पेन 3500 करोड़ का खर्चा निर्धारित किया गया है.

कहा बनेगा होलीपॉर्ट:

होलीपोर्ट बनाने का फैसला सरकार ने लिया है. यह होलीपोर्ट गुरुग्राम में द्वारका के एक्सप्रेसवे के आस पास 25 एकड़ की जमीन लेकर बनाया जा रहा है. इस हेलीपोर्ट में 100 यात्रियों के लिए टर्मिनल बनाया जाएगा. होलीपोर्ट को बनाने को लेकर दिल्ली के हरियाणा भवन में एक बैठक भी हुई है.पवनहंस, एयर इंडिया, राज्य के उड्डयन विभाग अधिकारियों ने आरसीएस पर चर्चा की.

See also  बेटियों के लिए खुलवाएं ये खास खाता, महीने में सिर्फ 250 रुपए जमा करें और पाएं 15 लाख रुपए

बनाने का उद्देश्य:

होलीपोर्ट बनाने का उद्देश्य शहरों को उत्तरी शहरों के विभिन्न राज्यों के साथ जोड़ना चाहते हैं. इसके लिए 3500 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

जल्द ही हरियाणा और एनसीआर, गुरुग्राम के सेक्टर 84 को इसकी सुविधा मिलने लगेगी. गुरुग्राम में इसे स्थापित करने की पूरी योजना बनाई जा चुकी है.

सुविधाएं:

होलीपोर्ट मैं यात्रियों को बहुत सारी सुविधा दी जाएगी. इसमें हेलीकॉप्टर को रखने के लिए हैंगर आदि सुविधाएं दी जाएंगी. होलीपोर्ट पर 300 मीटर का रनवे बनाया जाएगा. इसके साथ-साथ 6 लैंडिंग सपोर्ट भी बनाए जाएंगे. इसके बनने से दिल्ली में ट्रैफिक भी बहुत कम रहेगा.

See also  4 माह के मासूम को पिलाया तेजाब, केवल इतनी सी थी वजह

अलग पहचान:

होलीपोर्ट के बनने के बाद गुरुग्राम की अपनी एक अलग पहचान हो जाएगी. इसे बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी होने वाली हैं. 2025 से सभी यात्रियों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी.