अग्निवीर भर्ती 2023 की आधिकारिक अधिसूचना जारी! इस तिथि तक कर सकते है आवेदन

अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. जो भी उम्मीदवार अग्निवीर की भर्ती के लिए इच्छुक हैं वह अग्निपथ स्कीम की ऑफिशल वेबसाइट joinindianarmy.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

फार्म भरने की अंतिम तिथि:

अग्निवीर के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं तथा इसकी अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 है. इसके बाद अग्निवीर के लिए होने वाले एग्जाम की डेट 18 अप्रैल 2023 रखी गई है.

फार्म भरने की फीस:

अग्निवीर की परीक्षा के लिए ऑनलाइन एग्जाम देने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को ₹250 फॉर्म फिलिंग के देने होंगे.

दो चरण करने होंगे पार:

साल 2023-24 के लिए अग्निवीर मैं भर्ती पाने के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों को पार करना होगा. उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी, उसके बाद दूसरे चरण में भर्ती रैली निकाली जाएगी.

शैक्षिक योग्यता:

हिसार, जींद ,फतेहबाद और सिरसा जिले के जिन भी उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2002 से लेकर 1 अप्रैल 2006 के बीच में हुआ है, वही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने दसवी और 12वीं पास कर ली है या फिर 10वीं 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं वह उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इन उम्मीदवारों को अग्निवीर की सभी शर्तों को मानते हुए आवेदन करना है.

इन पदों के लिए निकली है भर्ती:

अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमैन (दसवीं पास) और अग्निवीर ट्रेडमैन (आठवीं पास) इन सभी पदों के लिए आवेदन निकाले गए हैं. आईटीआई पास उम्मीदवारों को बोनस अंक भी दिए जाएंगे.