Agnipath Yojana Recruitment 2022: वायु सेना में अग्नि वीरों की भर्ती इस तारीख से होगी शुरू, जानें कब होगी परीक्षा

Agnipath Yojana Recruitment 2022 | अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच भारतीय थल सेना के बाद अब वायुसेना ने भी अग्निवीरों के लिए भर्ती जारी की है. वायु सेना की इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 24 जून से शुरू हो जाएंगे. इसमें रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई तक होगी. रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी.

जानिए भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी:

  • रजिस्ट्रेशन शुरू: 24 जून
  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख: 5 जुलाई
  • रजिस्ट्रेशन का माध्यम: ऑनलाइन
  • परीक्षा की तारीख: इस भर्ती की परीक्षा 24 जुलाई को होगी

शैक्षणिक योग्यता (Agnipath Yojana Recruitment 2022)-

  • वायु सेना के अग्नि वीरों की इस भर्ती (Agnipath Yojana Air Force Recruitment 2022) के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं मांगी गई है, इसमें अभ्यर्थी के पास में मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश होना अनिवार्य है.
  • इंग्लिश में 50% अंक अनिवार्य किए गए हैं.
  • या फिर इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स (मकैनिक/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/ कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रुमेंटल टेक्नोलॉजी/इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी) 50% अंकों के साथ किसी भी सरकार से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट से होना आवश्यक है.

सेना के लिए जुलाई में रजिस्ट्रेशन:

इधर, अग्निपथ के विरोध पर हो रहे प्रदर्शन के बीच सोमवार को सेना ने अग्नीपथ योजना के तहत नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों व युवाओं के लिए अनिवार्य ऑनलाइन पंजीकरण को लेकर एक अधिसूचना जारी की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के प्रदर्शन के बीच कहा कि फैसले और सुधार अस्थाई रूप से अप्रिय हो सकते हैं लेकिन समय के साथ देश को उनका लाभ भी अवश्य महसूस होगा.

हालांकि, विपक्षी नेता प्रधानमंत्री की अग्निपथ मुद्दे पर चुप्पी पर सवाल उठाया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट कर सवाल किया “प्रधानमंत्री गृह मंत्री और रक्षा मंत्री अग्निपथ योजना पर चुप क्यों हैं?”