Age Gap Couples: महिलाएं अपनी उम्र से अधिक उम्र के पुरुषों की ओर क्यों आकर्षित होती हैं? जानिए असली वजह

Age Gap Couples | सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. ललित मोदी, सुष्मिता सेन से उम्र में 10 वर्ष बड़े हैं. हालही में लोग उम्र के फासले को लेकर सुष्मिता सेन और ललित मोदी को लगातार ट्रोल कर रहे हैं. इससे पहले सुष्मिता सेन अपने से 16 साल छोटे रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं. अपने से बड़े पार्टनर के प्रति आकर्षण कोई नई बात नहीं है.

आइए जाने आखिर लोग अपने से बड़े लड़के या लड़की की ओर कैसे आकर्षित हो जाते हैं? रोहमन ने 16 साल बड़ी सुष्मिता सेन को क्यों डेट किया और सुष्मिता सेन 10 साल बड़े ललित मोदी के साथ कथित रिश्ते में कैसे आईं? आइए जानते हैं उम्र में बड़े पार्टनर से लगाव का कारण क्या है?

रिश्तों मे समझदारी :

लड़का हो या लड़की, ये अक्सर अपने से बड़े पार्टनर की तरफ आकर्षित होते हैं. किसी रिश्ते में उम्र के फासले का एक कारण यह भी होता है कि लोगों को पुराने पार्टनर पर भरोसा दिखाई देता है. जिससे पार्टनर पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. बड़ा पार्टनर अपने पार्टनर को बेहतर तरीके से समझ पाता है. उनके व्यवहार को समझते हुए और परिपक्वता दिखाते हुए वे रिश्ता निभाते हैं. इस तरह रिश्ते में स्थिरता बनी रहती है.

Care करना :

अगर कपल एक ही उम्र का है तो उनके बीच मतभेद कम होता है. एक-दूसरे को समझने की क्षमता या भावना भी कम होती है. लेकिन बड़ा पार्टनर समझ दिखाता है और अपने पार्टनर के प्रति ज्यादा केयरिंग होता है. वह रिश्ते को ज्यादा गंभीरता से लेता है. पार्टनर की उम्र कम होने पर वह मैच्योरिटी से अपनी बात उसे समझा पाता है.

आर्थिक तौर पर भी मजबूती : 

आजकल पुराने पार्टनर को डेट करने की एक वजह आर्थिक सुरक्षा भी है. अगर पार्टनर उम्र में बड़ा है तो वह आर्थिक रूप से पार्टनर से ज्यादा मजबूत होता है. उम्र के एक पड़ाव पर आकर उनका करियर उस मुकाम पर होता है, जहां से आपका जीवन स्थिर होता है. जब आप किसी बड़े पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में होते हैं तो आप आर्थिक रूप से उन पर निर्भर हो सकते हैं. वह आपको आर्थिक सुरक्षा देता है. इस वजह से भी लोग स्थिर जीवन के लिए अपने पुराने पार्टनर की ओर आकर्षित होते हैं.

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का डर नही :

अगर पार्टनर उम्र में बड़ा है तो उसके धोखा देने की संभावना कम हो जाती है. उम्र में छोटे पार्टनर को डेट करने वाला पार्टनर रिश्ते से संतुष्ट होता है. वहीं, अधिक उम्र में होने के कारण उनके लिए एक साथ दो लोगों को डेट करने के चांस कम हैं. ऐसे में छोटा पार्टनर रिश्ते में खुद को सुरक्षित महसूस करता है. उसे अपने बड़े पार्टनर पर भरोसा होता है.