पंचकूला| हाल ही में हरियाणा के पंचकूला जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसमें मां का साथ छूटते ही बेटी की इज्जत तार-तार हो गई. 13 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म किया.
महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जो अभी पुलिस गिरफ्त से फरार है. मिली जानकारी के अनुसार. करीब 10 दिन पहले पीड़ित बच्ची की मां की मृत्यु हुई थी. बच्ची के पिता डयूटी पर चले जाते थे और पीड़ित बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ घर पर रहती थी.
इसी मौके का आरोपी पड़ोसी ने फायदा उठाया. शादीशुदा पड़ोसी बच्ची को बहलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने बच्ची को धमकी भी दी कि वह अगर इसके विषय में किसी को बताएगी तो जान से मार देगा. कुछ दिन बच्ची चुप रही. लेकिन पूछने पर उसने अपने पिता को सारी आपबीती बताई. फिर पिता ने महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई.
शिकायत मिलते ही पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया और आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची. लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था. जांच अधिकारी रीता ने बताया कि बच्ची के मेडिकल टेस्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. लेकिन उसे इसकी भनक लग गई और वह फरार हो गया। पुलिस जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लेगी.