करोना के बाद से अब इन रूटों पर चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन हरियाणा और पंजाब में

रेलवे ने कोरोना के चलते बंद की गई अनारक्षित ट्रेनों को पटरी पर लाने का फैसला किया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा हिसार-लुधियाना, लुधियाना-चुरू, चुरू-लुधियाना और लुधियाना-हिसार अनारक्षित विशेष सेवाएं शुरू की जा रही हैं. लंबे समय से दैनिक यात्री यात्री ट्रेनें चलाने की मांग कर रहे थे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार

1. ट्रेन संख्या 04743 हिसार-लुधियाना अनारक्षित विशेष ट्रेन दिनांक 01.04.22 से हिसार से प्रतिदिन 05.35 बजे प्रस्थान कर 10.10 बजे लुधियाना पहुंचेगी। कोटला और अहमदगढ़ स्टेशनों पर रुकेंगे

4. ट्रेन संख्या 04744 लुधियाना-चुरू अनारक्षित विशेष दिनांक 01.04.22 से प्रतिदिन 15.20 बजे लुधियाना से प्रस्थान कर 23.45 बजे चुरू पहुंचेगी। चाडोद, नलोई बड़वा, सिवानी, झुम्पा, लसरी, सादुलपुर, डोकवा, हदयाल, दुधवाखारा, सिरसाला और असलू स्टेशन होंगे

3. ट्रेन संख्या 04745 चुरू-लुधियाना अनारक्षित स्पेशल चुरू से प्रतिदिन 05.15 बजे प्रस्थान कर 13.45 बजे लुधियाना पहुंचेगी। नलोई बड़वा, चाडोद, हिसार, उकलाना, जाखल, लहर गागा, सुनाम उधम सिंह, संगरूर, धुरी, मालेर कोटला और अहमदगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी.

4. ट्रेन संख्या 04746 लुधियाना-हिसार अनारक्षित विशेष ट्रेन दिनांक 01.04.22 से प्रतिदिन 17.20 बजे लुधियाना से प्रस्थान कर 21.55 बजे हिसार पहुंचेगी। .

Leave a Reply