Adani Group shares: अडानी ग्रुपों के शेयरों में दिखी तेजी, अडानी ग्रीन एनर्जी सबसे आगे

अडानी ग्रुप (Adani group shares) सोमवार को सभी शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली है. टेलीकॉम सेक्टर में उतरने के बाद अडानी एंटरप्राइज (Adani Enterprises share) के शेयर ट्रेडिंग शुरू होते ही ऊपर की तरफ भागे.

अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर 

सबसे अधिक उछाल अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green energy) के शेयर में देखने को मिली. NSE पर अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 15.77 फीसदी बढ़कर 2,224 रुपए के पर पहुंच गए. वहीं अडानी टोटल गैस (Adani total gas) के शेयर में 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. अडानी टोटल गैस के शेयर BSE पर अपने 52 वीक हाई 2,775.85 रुपए पर पहुंच गए.

BSE

BSE पर अडानी पोटर्स के शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 722 रूपय पर बंद हुए. अडानी ग्रुप के लिस्टेट दूसरी कंपनियों के शेयर भी आज रॉकेट बन गए. BSE पर आज अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 6 फीसदी की तेजी देखी गई है. ये बढ़कर 2,697,40 रुपए हो गया और 121.10 रुपए की बढ़त के साथ 2,667 पर क्लोज हुआ. अडानी विल्मर के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 617.25 के पार पहुंच गए. और 29.40 रुपए की बढ़त के साथ बंद हुआ है. अडानी पावर के शेयर में भी 5 फीसदी ऊपर की तरफ भागे. अडानी पावर के शेयर में 5 फीसदी ऊपर की तरफ भागे. अडानी पावर के शेयर 13.55 रुपए की बढ़त के साथ 285.10 पर क्लोज हुए.

टेलीकॉम सेक्टर 

अडानी ग्रुप 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में उतरने वाला है. इसका असर आज शेयर मार्केट पर दिखा है. भारती एयरटेल के शेयर ट्रेडिंग में ही 5 फ़ीसदी तक गिर गए और मार्केट क्लोज होने तक रिकवर नहीं हो पाए. सुबह 9:37 बजे तक BSE पर भर्ती एयरटेल का शेयर 4.53 फीसदी की गिरावट के साथ 663.75 रुपए पर था. शाम को 5 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 659.55 पर बंद हुआ.

अपने कारोबार के लिए 5G

अडानी ग्रुप ने कहा है कि वो कस्टमर्स को 5G सर्विस देने नहीं देगी, बल्कि उसे 5G स्पेक्ट्रम अपने कारोबार के लिए चाहिए. कंपनी को अपने एयरपोर्ट और पोर्ट पर साइबर सिक्योरिटी, पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन, फैक्टरीज, रिटेल से लेकर डेटा सेंटर तक और सुपर ऐप्स के लिए हाई क्वालिटी और स्पीड वाले इंटरनेट की जरूरत है.