AAP ने जारी की 13 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसे और कहा से मिली टिकट

AAP | आम आदमी पार्टी ने अपने 13 उम्मीदवारों की लिस्ट की सूची जारी कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हम आपको बताते हैं कि किसे और कहा से मिली हैं टिकट. पलवल से नवीन रोहिला, रानियां से राजेश कुमार, सफीदों से सुनीता सैनी, कुंडली से कुमारी अंजली को उम्मीदवार बनाया है.

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा निकाय चुनाव के लिए बुधवार को अपने 13 उम्मीदवारों की लिस्ट की सूची जारी की है. पार्टी के चेयरमैन पद के लिए भिवानी से इंदु, चरखी दादरी से शिवेंद्र सिंह, हांसी से यशपाल सिंह, जींद से रजनीश, चीका से मनदीप कौर, कैथल से नीलम रानी, घरौंडा से सुरेंद्र सिंगला, असंध से सोनिया, नारनौल से सोनू सैनी, पलवल से नवीन रोहिला, रानियां से राजेश कुमार, सफीदों से सुनीता सैनी, कुंडली से कुमारी अंजली को उम्मीदवार बनाया है.