Aaj Ka Mausam | हरियाणा में पिछले दो दिनों से बदली हवा की दिशा से मौसम में नमी की मात्रा में काफी सुधार हुआ है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है की अगले दो दिनों तक मौसम में ज्यादा अंतर देखने को नही मिलेगा. इसके साथ ही आसमान में बादल छाने तथा तेज हवा चलने का सिलसिला जारी रहेगा.
परंतु देश के पूर्व के कुछ हिस्सों में प्री मानसून देखा जा सकता है. इन इलाको में गरज के साथ छीटे पड़ने का अनुमान है. लेकिन देश के उत्तर भागों के क्षेत्रों को अभी इंतजार करना पड़ेगा. फिलहाल बंगाल की खड़ी से आने वाली दक्षिण पश्चिमी हवाए पूर्वोतर भारत में नमी बनाए हुए है.
Aaj Ka Mausam का पूर्व अनुमान:
दूसरी ओर उत्तरी अंडमान सागर में कभी भी चक्रवात हवाओ का क्षेत्र बन सकता है.5 मई तक मौसम डिप्रेशन बना रहने का अनुमान है तथा इसके बाद मौसम डीप डिप्रेशन भी बन सकता है. लेकिन 6 मई को एक साइक्लोन बनने की पूरी उम्मीद है. संभावना है की तूफान तेज होगा तथा अराकान तट से आगे बढ़ेगा. यह लगातार ताकत प्राप्त करता रहेगा.