Aadhaar New Update: अब नहीं चलेगा इस तरह का आधार कार्ड, UIDAI ने दी जरूरी जानकारी

Aadhaar New Update | भारत में आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन गया है। इसके बिना आधार कार्ड न केवल पहचान का प्रमाण है बल्कि कई सरकारी और गैर-सरकारी लाभों के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज भी है। हमारा आधार कार्ड एक अनूठा दस्तावेज है, क्योंकि इसमें आवश्यक जानकारी होती है। अब तो आधार भी बच्चों के प्रवेश के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। लेकिन इसी बीच आधार कार्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

Aadhaar New Update: स्मार्ट आधार कार्ड के लिए बहुत से लोग आवेदन करते हैं लेकिन यूआईडीएआई ने स्मार्ट आधार कार्ड (पीवीसी आधार कार्ड) को लेकर ग्राहकों को सचेत किया है। यूआईडीएआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि ग्राहक खुले बाजार से पीवीसी आधार की कॉपी का इस्तेमाल न करें। दरअसल, यूआईडीएआई ने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे आधार का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है।

आधार कार्ड पर नजर रखने वाले यूआईडीएआई ने ट्वीट कर कहा, ‘अगर किसी ग्राहक को खुले बाजार से पीवीसी कार्ड या प्लास्टिक कार्ड या स्मार्ट आधार कार्ड मिलता है तो वह मान्य नहीं होगा। यूआईडीएआई ने यह भी बताया कि ग्राहक किसी भी आधार कार्ड के जरिए अपना काम कर सकते हैं।

ऐसा कार्ड होगा मान्य (Aadhaar New Update)

UIDAI ने अपने ट्वीट में साफ लिखा, ‘uidai.gov.in से डाउनलोड किया गया आधार या आधार पत्र या यूआईडीएआई द्वारा जारी एम-आधार प्रोफाइल या आधार पीवीसी कार्ड को आधार माना जाएगा। कार्ड से संबंधित कार्य के लिए उपयोग किया जा सकता है।

सुरक्षा को देखते हुए लिया फैसला

यूआईडीएआई ने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। दरअसल, खुले बाजार से बने आधार पीवीसी कार्ड में सुरक्षा सुविधाओं का अभाव है। यूआईडीएआई ने कहा कि कोई भी ग्राहक प्लास्टिक कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपये देकर पोर्टल पर ऑर्डर कर सकता है। ऐसे में सुरक्षा में चूक हो सकती है।

UIDAI की वेबसाइट से जारी करें आधार

गौरतलब है कि कई बार ग्राहक यूआईडीएआई की वेबसाइट से आधार के लिए आवेदन करते हैं तो आधार कार्ड तैयार होने के बाद उसकी एक पीडीएफ कॉपी फोन या कंप्यूटर में सेव कर ली जाती है। लोग यह कॉपी लेमिनेशन बाजार से मंगवाते हैं और चंद रुपये में पीवीसी कार्ड बनवा लेते हैं।

Aadhaar Card New Update Hindi

यूआईडीएआई ने चेतावनी दी है कि दुकानदार प्लास्टिक के आधार कार्ड बनाते हैं लेकिन इसमें कोई सुरक्षा सुविधा नहीं है। यानी ऐसे में आपके आधार नंबर की सुरक्षा से छेड़छाड़ की जा सकती है. इससे बचने के लिए UIDAI को आधिकारिक वेबसाइट से ही स्मार्ट कार्ड बनाना चाहिए।

Leave a Reply