हरियाणा के इस जिले में बनेगा सड़कों का तगड़ा जाल, जाम से मिलेगी मुक्ति

हरियाणा। श्रम मंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना हलके में लगभग 12 करोड रुपए की लागत से 8 नहीं सड़के बनाए जाएंगे वहीं दो सड़कों के लिए 77 लाख की लागत से मरम्मत कराई जाएगी उपरोक्त सब को के निर्माण के लिए सरकार द्वारा प्रशासनिक अनुमति दे दी गई है और जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है.

श्री अनूप नानक ने कहा कि एक लड़का हल्के में गांव बीथमारा से भीमवाला 3.28 किलोमीटर लंबे रास्ते को एक करोड़ 65 लख रुपए से गांव दौलताबाद से नयागांव तक दो पॉइंट 52 किलोमीटर लंबे रास्ते को एक करोड़ एक लाख रुपए से बनाया जाएगा गांव बोबुआ से कुम्भा तक 5 किलोमीटर लंबे रास्ते को 2 करोड़ 40 लख रुपए से गांव बालक किरोड़ी रोड से हिसार गुना रोड तक 1.45 किलोमीटर रास्ते को 65 लख रुपए से गांव पर भुवाल से नयागांव तक 2.66 किलोमीटर लंबे रास्ते को एक करोड़ 40 लख रुपए से गांव कुंदनपुर से शंकरपुर तक दो पॉइंट 55 किलोमीटर लंबे रास्ते को एक करोड़ नो लख रुपए में बनाया जाएगा.

गांव बनभौरी से कुम्भा तक 5 पॉइंट 20 किलोमीटर लंबे रास्ते को 2 करोड़ 22 लख रुपए में तैयार किया जाएगा गांव कंधों से श्याम सुख तक चार पॉइंट 30 किलोमीटर लंबे रास्ते को 2 करोड रुपए में बनाया.

इसके अलावा गांव छान से उदयपुर तथा NH 52 ढाणी गारण मोड़ से एमजीएम बरवाला तक की दोनों 5 किलोमीटर लंबी सड़क को की 70 लाख रुपए की लागत से मरम्मत करवाई जायेगी.