अजीबोगरीब बच्चे ने लिया जन्म, दिखे तीन हाथ और तीन पैर

नई दिल्ली | एक घर में बच्चे के जन्म की खुशी उस समय गायब हो गई जब उनके घर में पैदा हुए बच्चे के तीन हाथ और तीन पैर थे. लोगों को जैसे ही इस बच्चे के बारे में पता चला, घर में कोहराम मच गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अपलोड होते ही जिस घर में बच्चे का जन्म हुआ वहां भीड़ लग गई। हर कोई इस अनोखे बच्चे को अपनी आंखों से देखना चाहता था।

अजीबोगरीब बच्चा

गोपालगंज के बैकुंठपुर प्राथमिक अस्पताल में 30 वर्षीय रबीना खातून ने इस अजीबोगरीब बच्चे को जन्म दिया है. यह बच्चा नॉर्मल डिलीवरी से पैदा हुआ था लेकिन उसके तीन हाथ और तीन पैर थे। रबीना के पति का नाम मोहम्मद रहीम अली है, जो बैकुंठपुर के रेवतीथ के रहने वाले हैं.

सीएचसी के डॉक्टर आफताब आलम ने इस मामले में बताया कि किसी सिंड्रोम की वजह से ऐसे नवजात बच्चे का जन्म हुआ है. ये बहुत ही दुर्लभ मामले हैं। इसमें सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में कोई भी डॉक्टर इस बात को नहीं पकड़ सका।

जानिए बच्चे की हालत

ऐसे बच्चे का जन्म तो हुआ है, लेकिन जन्म के कुछ समय बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। बाद में उसे सदर अस्पताल के एसएनसीयू रेफर कर दिया गया जहां अब बच्चे की हालत खतरे से बाहर है।

Leave a Reply