आज हम आपको एक बहुत ही दिलचस्प घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, यह घटना महाराष्ट्र राज्य की है. महाराष्ट्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने यूट्यूब पर देख कर बम बना दिया. इसके बाद जब व्यक्ति बम को बैग में लेकर नागपुर के नंदनवन पुलिस थाने पहुंचा तो उस व्यक्ति ने थाने में बताया कि वह जो बैग लेकर आया है उसमें बम है. यह खबर सुनकर पुलिस कर्मचारी चौक गए उस व्यक्ति ने पुलिस कर्मचारियों को बताया कि उसे यह बैग एक कॉलेज के पास पड़ा मिला और इसके आसपास इसके मालिक का भी कुछ अता पता नहीं था.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति का नाम राहुल पगाडे है. उन्होंने बताया कि राहुल पगाडे ने पुलिस पूछताछ में कबूला है कि उसी ने यूट्यूब वीडियो की सहायता से बैटरी और पेट्रोल की बोतल की मदद से यह बम तैयार किया है.
पुलिस अधिकारियों द्वारा स्पष्ट शब्दों में बताया गया है कि उस व्यक्ति का संबंध किसी भी आतंकवादी घटना से नहीं है. राहुल पगाडे का बम बनाने का मकसद किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था वह एक सैलून में काम करता है और शहर में साईं बाबा नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहा है. राहुल पगाडे के माता-पिता का देहांत हो चुका है और उनकी तीन बहने हैं जो कि शादीशुदा है. पुलिस अधिकारी द्वारा यह खुलासा हुआ है कि राहुल पगाडे ने यूट्यूब वीडियो देखकर यह बम तैयार किया है.