9वीं वन्दे भारत ट्रेन हुई घोषित, 500 km लंबे रूट में बनेंगे 4 स्टॉप, यह रहेगा ट्रेन का रूट

9th Vande Bharat Train, 9वीं वन्दे भारत ट्रेन | देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन तैयार हो चुकी है. इससे कुछ दिनों पहले ही आईसीएफ से बाहर निकालकर ट्रैक पर लाया गया है. इसके बाद इस ट्रेन का रूट लगभग तय कर दिया गया है लेकिन फिलहाल इसकी अधिकारिक रुप में घोषणा नहीं की गई है. इससे पहले संचालित किए गए सभी 8 वंदे भारत ट्रेनों को यात्रियों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे में देखना होगा नई वंदे भारत ट्रेन से लोग कितना खुश होते हैं.
 Whatsapp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Read Also: फ्री राशन लेने वालों को लगा तगड़ा झटका, सामने आई नई मुसीबत, सभी राशन कार्ड धारकों के लिए है जरूरी

9वीं वंदे भारत जल्द होगी शुरू:

वंदे भारत की सभी ट्रेनों का निर्माण आईसीएफ चेन्नई में किया जा रहा है. अभी तक आठ वंदे भारत ट्रेन तैयार होकर विभिन्न रूटों पर दौड़ रही है. वहीं, अब 9वीं वंदे भारत ट्रेन भी तैयार हो चुकी है जो आज कोच फैक्ट्री से बाहर निकली है. इस ट्रेन के रूट की बात करें तो इस ट्रेन को पुरी-भुवनेश्वर-हावड़ा के 500 किलोमीटर के बीच चलाने की तैयारी है. इस ट्रेन से जगन्नाथपुरी, कोणार्क मंदिर, समुद्र और आसपास के घूमने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. आपको बता दें कि इस ट्रेन का रूट ट्रायल भी जल्द शुरू हो जाएगा. Read Also: विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिस हुआ जारी, 8वीं से लेकर 12वी पास कर सकते है आवेदन

फिलहाल इन रूटों पर चल रही है वंदे भारत ट्रेन:

  • नई दिल्ली-वाराणसी के बीच
  • नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, कटरा
  • गांधीनगर से मुंबई,
  • नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल
  • चेन्‍नई-मैसूरू के बीच चल रही है, जो दक्षिण भारत की पहली वंदेभारत है.
  • वंदेभारत ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी
  • वंदेभारत सिकंदराबाद से अमरावती तक

9वीं वंदे भारत ट्रेन के ये है संभावित स्टॉपेज:

जानकारी के मुताबिक पूरी से होकर हावड़ा तक यह ट्रेन में चार स्टॉपेज लेगी. यह ट्रेन यानी मिनी बुलेट ट्रेन काफी कम समय में अपनी 500 किलोमीटर की यात्रा को पूरा करेगी. वहीं, इस 9वीं वंदे भारत ट्रेन के 4 संभावित स्टॉपेज है.
  • पूरी
  • भुवनेश्वर
  • कटक/बालेश्वर
  • हावड़ा
Read Also: इस जगह शुरू हुआ नया टोल टैक्स