7th Pay Commission: खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने से ज़्यादा अटके हुए डीए एरियर पर सामने आया बड़ा अपडेट, यहां देखिए पूरी डिटेल

7th Pay Commission DA Arrear| केंद्रीय कर्मचारियों को अगले महीने खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों की तरफ से लंबे समय से रुके 18 महीने के डीए एरियर के लिए लगातार मांग की जा रही थी. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है कि अगस्त के पहले हफ्ते में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए को 4 परसेंट बढ़ाया जा सकता है. आपको बता दें कि फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों 34% डीए मिल रहा है और अगर इसे 4 परसेंट बढ़ा दिया जाएगा तो उन्हें काफी फायदा होगा.

 

कोरोना के चलते 2021 में महंगाई भत्ते को रखा गया था फ्रीज

14 जुलाई 2021 में कैबिनेट बैठक के दौरान महंगाई भत्ते को 11% बढ़ा दिया गया था. इसके बाद जनवरी 2021 में कोरोना के चलते महंगाई भत्ते को फ्रीज रखा गया था. हालांकि, पिछले साल रोक हटने पर सरकार ने इसको लेकर ऐलान कर दिया.

See also  7th Pay Commission: नए साल पर कर्मचारियों की चमकेगी किस्मत, मिलेंगे ये तगड़े फायदे

केंद्रीय कर्मचारी कर रहे हैं 18 महीने के नुकसान की भरपाई करने मांग

साल 2020 से 2000 21 तक के अटके महंगाई भत्ते (DA) को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों की तरफ से उनके 18 महीने के नुकसान की भरपाई करने की मांग की जा रही. तो बता दे कि नेशनल काउंसिल ऑफ JMC के सचिव शिव गोपाल मिश्रा इसको लेकर लगातार मांग उठा रहे हैं. उनका कहना है कि महंगाई भत्ते को रोकने का फैसला सरकार का था और फ्रिज हटाया गया तो उस दौरान हुए नुकसान की भरपाई सरकार को ही करनी सचिव के मुताबिक डेढ़ साल के एरियर को लेकर सरकार से लगातार बातचीत की कोशिश जारी है.

See also  7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार गिफ्ट, DA में इतनी प्रतिशत की बढ़ोतरी

अगस्त के पहले हफ्ते में हो सकता है ऐलान

आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2022 में होने वाली दिए हाइक कम से कम 4 परसेंट रहेगी. इसका मतलब 7th Pay Commission के तहत डीए में 4% का इजाफा संभव है. इसके बाद यह 38% पर पहुंच जाएगा. जानकारों की मानें तो इस बार महंगाई भत्ता 4% बढ़ना तय है. इसके साथ ही इसका ऐलान अगस्त के पहले हफ्ते में हो सकता है.