7th Pay Commission: नए साल पर कर्मचारियों की चमकेगी किस्मत, मिलेंगे ये तगड़े फायदे

7th Pay Commission | मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन पर अच्छी खबर सामने आई है. प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सितंबर माह में महंगाई भत्ते तथा महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद अब सरकार नए साल 2023 में डिए और डीआर में लगभग 3 से 5 प्रतिशत की वृद्धि कर सकती है. लेकिन केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारी अभी भी 18 महीने के डीए का इंतजार कर रहे हैं.

जानकारी के लिए बता दें सरकार ने सितंबर महीने में DA और डीआर में कुल 4 प्रतिशत की वृद्धि की थी. जिसे देश में 48 लाख कर्मचारियों तथा 68 लाख पेंशन भोगियों को फायदा हुआ था. बढ़ोतरी के बाद 1 जुलाई 2022 से प्रभावी हुए डिए और डीआर मूल वेतन के 38% हो गया. इससे पहले डीए मार्च में संशोधन किया गया था.

Read Also: 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

बता दें कि दिए बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई वाले हिस्से को बढ़ा दिया. जैसे यदि किसी कर्मचारी का वेतन 50000 रूपए प्रतिमाह है तो उसका मूल वेतन 15000 रूपए है. तब आपको 5100 रुपए मिलते हैं जो कि मूल वेतन का 34 प्रतिशत है. लेकिन अब 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद आपको 5700 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे.