5G Service Plan: 5G सर्विस पर Jio को टक्कर देते हुए Airtel का धांसू प्लान, जाने कीमत

5G Service Plan | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में 5G सेवाओं को लांच करने के साथ ही मोबाइल फोन पर अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट युग का आगाज हो गया है. फिलहाल, देश में चुनिंदा शहरों में 5G सेवाएं शुरू की जाएंगी. लेकिन यह अल्ट्रा हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस अगले वर्ष तक धीरे-धीरे देशभर में उपलब्ध करा दी जाएंगी. आपको बता दें कि इस 5G सेवा से नए आर्थिक अवसर और सामाजिक लाभ मिलने की उम्मीदें हैं.

Airtel ने बताया 5G Service Plan को लेकर अपने फ्यूचर प्लांस के बारे में:

देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के मुताबिक कंपनी ने 5जी सर्विस से जुड़े अपने फ्यूचर प्लांस के बारे में बताया है. एयरटेल के मुताबिक शनिवार से कंपनी चार महानगरों समेत आठ शहरों में 5G दूरसंचार सेवाएं शुरू करने जा रही है. इसके साथ ही मार्च 2023 तक देश के ज्यादातर हिस्सों और मार्च 2024 तक पूरे देश में यह सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना है. ऐसे में एयरटेल अपने प्रतिद्वंदी कंपनी रिलायंस जियो को किसी भी तरह से टक्कर देने में पीछे नहीं है.

मुकेश अंबानी ने की 5G Service को लेकर ये घोषणा:

अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि उनकी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अगले साल दिसंबर तक पूरे देश में 5G सेवाओं की शुरुआत कर देगी. जियो इस महीने के अंत से 5G सेवाएं शुरू करने की तैयारी में जुटी हुई है. मुकेश अंबानी के मुताबिक अगले साल यानी दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में 5G सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी.