10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू! रेवाड़ी के इन 5 सरकारी स्कूलों को मिली CBSE बोर्ड से मान्यता, देखिए सूची

10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं आज से यानी 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है. सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 21 मार्च तक चलेंगी, वहीं 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं 3 अप्रैल तक चलने वाली हैं. सीबीएसई बोर्ड की तरफ से सभी तैयारियां पूर्ण रूप से पूरी हो चुकी हैं. आपको बता दें कि बोर्ड की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी.

इस बार की परीक्षा में यह रहेगी खास बात:

हरियाणा में सीबीएसई बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में इस बार यह खास बात रहने वाली है कि इस बार सरकारी स्कूलों के छात्र भी सीबीएसई की परीक्षा देंगे. बता देगी प्रदेश के सभी जिलों के अंदर आने वाले कुछ चुनिंदा सरकारी स्कूलों को वह मॉडल संस्कृति स्कूलों का हरियाणा सरकार से दर्जा दिया गया है. ऐसे में इस बार इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा में बैठेंगे. पहली बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने के लिए छात्रों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

रेवाड़ी जिले के ये 5 स्कूल हुए शामिल:

हरियाणा के जिन सरकारी स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड की तरफ से मान्यता दी गई है उनमें रेवाड़ी जिले के भी पांच स्कूल शामिल है. ये हैं:

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

  • पीथड़ावास
  • गढ़ी बोलनी
  • ततारपुर इस्तमुरार
  • गुड़ियानी
  • बोड़िया कमालपुर

बता दें कि अकेले रेवाड़ी जिले में ही सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में कक्षा दसवीं के करीब 9,000 छात्र और कक्षा बारहवीं के करीब 8,000 छात्र परीक्षाओं में शामिल होंगे. रेवाड़ी शहर की सीबीएसई संयोजक सुनीता चोपड़ा ने बच्चों को बिना किसी तनाव के परीक्षा देने की सलाह दी है और इसी के साथ उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की है.