हरियाणा में 4 स्कूली छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

अंबाला | हरियाणा के अंबाला में एक बार फिर कोरोना ने बड़ी दस्तक दे दी है. कल एक दिन में 7 कोरोना मरीज मिलने से हर कोई हैरान था. कल मिले 7 मरीजों में से 4 स्कूली छात्र हैं और बाकी 3 बुजुर्ग हैं। जबकि 5 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है और 2 को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अंबाला के समलहरी स्थित सरकारी स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही रैंडम सैंपलिंग में 4 छात्र पॉजिटिव आए हैं.

पढ़े पूरी ख़बर

डॉ सुनील हरि ने जानकारी देते हुए बताया कि कल जिले में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या 9 हो गई है। इनमें 4 स्कूली छात्र शामिल हैं। फिलहाल पूरे स्कूल की जांच की जा रही है। सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं। 2 बुजुर्ग मरीज भर्ती हैं।

Corona Cases Haryana Today

अंबाला में दिन-ब-दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे मौजूदा स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. ओमाइक्रोन ने हरियाणा के कुछ अन्य जिलों में भी दस्तक दे दी है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है.

Leave a Reply