हरियाणा प्रदेश के डिस्टिक अंबाला में झूठे केस में फसाने से बचाने के लिए ₹25000 रिश्वत मांगने के आरोप में महिला हवलदार पर केस दर्ज👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

 

 नारायणगढ़ महिला थाना हवलदार रजनी शर्मा पर केस से बचाने के नाम पर एक युवक के परिजनों से ₹25000 की रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है । आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, कि परिवार ने इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज ,मुख्यमंत्री ,डीजीपी, उपायुक्त अंबाला सहित, एसपी अंबाला ,व अन्य को लिखित शिकायत के साथ-साथ अपनी वार्तालाप का ऑडियो भी सेंड किया है । बता दें, एसपी हामिद अख्तर ने बताया कि महिला हवलदार रजनी के खिलाफ भ्रष्टाचार की एक्ट धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है । और इस मामले की जांच जारी कर दी गई है ।

आपको बता दें, कि शिवालिक कॉलोनी निवासी जरनैलो पत्नी अमरनाथ ने बताया कि मेरी पुत्र वधू ने मेरे बेटे रमेश के खिलाफ एक शिकायत महिला थाना नारायणगढ़ में जमा कराई थी । जनरैलो का आरोप है, कि महिला थाना नगर में कार्यरत हवलदार रजनी शर्मा ने हमें बहुत ज्यादा डराया धमकाया । यहां तक कि मेरे दिव्यांग पति अमरनाथ, मुझे, और मेरे बेटे को जेल भेजने की धमकियां भी दी । उसने सबसे पहले हमसे हजार रुपए लिए । उसके बाद ₹14000 और बाद में ₹11000 रिश्वत ली । इसके अलावा रजनी शर्मा ने डीएसपी नारायणगढ़ का रीडर कहकर एक व्यक्ति को मिलवाया था और उसे भी ₹2000 दिलवाए थे ।

शिकायत कर्ताओं का आरोप है, की एसएचओ सतविंद कोर ने भी हमें डराया धमकाया था । हमें अपने खिलाफ थाना नारायणगढ़ में मेरी पुत्र वधू की ओर से दी गई शिकायत तब भी नहीं पता है । हमें बार-बार तंग किए जाने के बाद हमें काला आम की सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता भंडारी की मदद ली थी । सुनीता भंडारी ने अपने मोबाइल से रजनी शर्मा के मोबाइल पर फोन कर हम से लिए गए पैसों की कॉल रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड कर ली थी ।

Leave a Reply