हरियाणा। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल नहीं बताया है कि 25 जुलाई को बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. सभी छात्र अपना परिणाम हरियाणा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
कोविड-19 के कारण हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी.इसके बाद एचबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट फॉर्मूला पर मूल्यांकन हुआ और मार्क्स दिये गये हैं. क्लास 10, 11 और 12 तीनों की परफॉर्मेंस को आधार बनाया गया है. 10वीं बोर्ड परीक्षा को 30% वेटेज, 11वीं के इंटरनल असेसमेंट्स को 10% और 12वीं के इंटरनल और प्रैक्टिकल एग्जाम्स को 60% वेटेज दिया गया है. स्कूल्स को 06 जुलाई तक सभी स्टूडेंट्स के मार्क्स बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने थे.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि अबकी बार 12वीं में किसी भी छात्र या छात्रा को फेल नहीं किया जाएगा. करोना के कारण परीक्षा नहीं हो पाई थी. और सरकार ने इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर बच्चों को पास कर दिया है.