रेड जोन में शामिल हरियाणा के 11 जिले, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

चंडीगढ़ | हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में एक्टिव केस की संख्या 6036 हो गई है. इसी दिन 5 जनवरी को 2176 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. हरियाणा सरकार ने अब सेफ हरियाणा के जरिए 6 और जिलों को रेड जोन में शामिल किया है। इन जिलों में कोरोना के कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं।

हरियाणा के 11 जिले रेड जोन में शामिल (Today Corona Cases In Haryana )

बता दें कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने एपिडेमिक अलर्ट सेफ हरियाणा के जरिए 11 जिलों में मिनी लॉक डाउन की पाबंदियां लागू कर दी हैं. जिससे 6 नए जिले करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक और झज्जर को ग्रुप ए में शामिल किया गया है। पहले ये प्रतिबंध गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकुला, सोनीपत में लागू थे। लेकिन अब कुल 11 जिलों में कोरोना की सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. इन छह जिलों में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इन जिलों को ग्रुप ए में शामिल कर प्रतिबंध लागू कर दिया है.

इन जिलों में मिले इतने कोरोना केस

बता दें कि हरियाणा में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले गुरुग्राम में मिले हैं. यहां 1178 केस मिले हैं। फरीदाबाद में 259, हिसार में 36, सोनीपत में 131, करनाल में 75, पानीपत में 20, पंचकूला में 171, अंबाला में 124, सिरसा में 5, रोहतक में 24, यमुनानगर में 24, भिवानी में पांच, कुरुक्षेत्र में 29, महेंद्रगढ़ 4 , जींद में 10, रेवाड़ी में 15, झज्जर में 32, फतेहाबाद में आठ, कैथल में 10, पलवल में 7, चरखी दादरी में 2, नूंह में 7

Leave a Reply