मेरा मोबाइल नंबर क्या है कैसे जाने | Google Mera Mobile Number Kya Hai – (11 January 2023)

मेरा मोबाइल नंबर क्या है ? (Google Mera Mobile Number Kya Hai): आजकल लोगों को अपना दस अंको का मोबाइल नंबर याद रखना बहुत मुसकिल हो गया है क्योकि लोग अपना नंबर बदलते रहते है. मोबाइल नंबर याद न रखने का दूसरा बड़ा कारण यह भी है की लोग एक से अधिक मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहे है. आज का सबसे बड़ा सवाल यही है की मेरा मोबाइल नंबर क्या है? (Mera Mobile Number Kya Hai)

Updated On: 11 January 2024

एक से ज्यादा नंबर यूज करने के कारण– अधिक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना आजकल आम बात है. इस आधुनिक युग में जरूरत के हिसाब से मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा है. उदाहरण-  व्यवसाय, परिवार तथा कुछ तो केवल इंटरनेट के लिए ही न्या नंबर रजिस्टर करा लेते है.

अगर बात करे मोबाइल नंबर की तो यह बहुत जरूरी हो गया है. जब हमें कोई सामान ऑनलाइन खरीदना हो, डिजिटल पैसे की लेन-देन करनी हो, कुछ खाने की चीज ऑडर करनी हो एवं पोस्ट से कुछ आना हो तब भी हमे मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है. अगर आप अभी भी चिंता में है कि मेरा मोबाइल (Mobile) नंबर क्या है? 

जब हमे अपना मोबाइल नंबर पता नही होता है, तब हम गूगल पर सर्च करते है गूगल मेरा मोबाइल नंबर क्या है (Google Mera Mobile Number Kya Hai). यहा पर हमे बहुत से तरीक़े मिल जाते है. जिससे हम अपना नाम आसानी से पता कर सकते है.

 

मेरा मोबाइल नंबर क्या है

Table of Contents

मेरा मोबाइल नंबर क्या है ?  गूगल मेरा मोबाइल नंबर क्या है जानने के तरीके

आज के समय में लोगों के पास I Phone और Smartphone है, लेकिन अभी भी कुछ लोग window या किपैड मोबाइल का यूज करते है. आप सभी यह जानने के लिए इच्छुक हो रहे है की मेरा मोबाइल नंबर क्या है. मोबाइल नंबर पता करने का साधारण तरीका, दूसरे नंबर पर कॉल करने से आपको आपका मोबाइल नंबर का पता लग जाता है. आज हम आपको मोबाइल नंबर पता करने के बहुत से तरीको को बताने जा रहे है. जो तरीका आपको अच्छा लगे आप उस तरीक़े को फॉलो कीजिए.

 

गूगल बताएगा आपका नंबर पूछे- मेरा मोबाइल नंबर क्या है ?

आजकल सबसे ज़्यादा इस्तेमाल Android Smartphone का होता है. इन Smartphone में Google Assistant नाम का स्मार्ट फीचर आता है. कुछ Smartphone में तो गूगल असिस्टेंट का अलग से बटन दिया जाता है. आप इस फीचर की मदद से आसानी से अपना मोबाइल नंबर जान सकते है. इसके लिए आपके फोन में Gmail Account का बना होना बहुत जरूरी है. फोन में स्मार्ट फीचर होते है तभी तो इसे स्मार्टफोन कहते है.

मेरा मोबाइल नंबर क्या है

Google तथा YouTube पर आवाज से सर्च करना ही गूगल असिस्टेंट है. गूगल असिस्टेंट हमारा नाम, मोबाइल नंबर के साथ सभी जांकारियों को Google Mail या Gmail से ले लेता है. जब हम Google से पूछते है- मेरा मोबाइल नंबर क्या है? तब वह हमारी मेल से नंबर लेकर हमे दिखाता है. Smartphone के होम बटन को दबाए रखने से गूगल असिस्टेंट ऑन हो जाता है. तब हम अपने सवाल गूगल से पुछेगे तो वह हमे उत्तर भी देगा.

 

फोन की सेटटिंग से पता करे अपना मोबाइल नंबर

दोस्तो, सिचुएशन यह है कि हमारे पास एक Smartphone है और मोबाइल नंबर जानने के सभी तरीके काम नही कर रहे है.  जैसे की नया फोन है अभी तक Google Mail एड़ नही किया है, इस वजह से गूगल असिस्टेंट काम नही करता है. Whatsapp और Truecaller अप्प को इन्स्टाल नही किया है. कोई भी USSD काम नही कर रहा है. हमारे फोन में सिम कार्ड है परंतु रीचार्ज नही है.

मेरा मोबाइल नंबर क्या है

 

ऐसी सिचुएशन में दोस्तों घबराने की जरूरत नही है. हम Smartphone की सेटटिंग से भी अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है. चलिए जानते है फोन की सेटटिंग से अपना मोबाइल नंबर कैसे निकाले?

  • Androiod Phone: सबसे पहले आप फोन की सेटटिंग पर क्लिक करे और फिर आपको SIM Card & Mobile Network के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इतना करने पर आपके मोबाइल में जो सिम है उसका नंबर आपके सामने आ जाएगा. दूसरा तरीका, आप फोन की सेटटिंग में जाए और About Phone के ऑप्शन पर क्लिक करे. इसके बाद SIM Card Status पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन में जो सिम है उसका मोबाइल नंबर देखने को मिलेगा.
  • iPhone: iPhone में नंबर देखना बिलकुल देखना आसान है. सबसे पहले आपको सेटटिंग पर क्लिक करना है. इसके बाद आप Phone के ऑप्शन पर क्लिक करे. अब आपको My Number पर क्लिक करना है और आपके iPhone में जो भी सिम है उसका नंबर दिखाई देगा.

 

मेरा मोबाइल नंबर क्या है ? जानने के लिए यूज करे Toll फ्री नंबर व USSD Code 

आपका नंबर क्या है पता करने के लिए टोल फ्री नंबर तथा USSD कोड का तरीका सबसे कमाल का है. जी हा दोस्तो आपने बिलकुल सही पढ़ा है यह तरीका बहुत जबरदस्त और कमाल का है। इसके पीछे का कारण यह है की टोल फ्री नंबर व USSD कोड बिलकुल free है और यह हमेशा काम करता है. अगर आपके फोन में रीचार्ज (बैलेन्स) या डाटा नही है, तब भी यह तरीका काम काम केरगा.

मेरा मोबाइल नंबर क्या है

यह तरीका सभी मोबाइल फोन में काम करता है (जैसे की I Phone, Smartphone, Window Phone और किपैड मोबाइल). अलग-अलग टैलिकॉम कंपनी के अलग-अलग USSD कोड व टोल फ्री नंबर होते है. आज हम आपको कुछ पोपुलर टैलिकॉम सर्विस कंपनी के यूएसएसडी कोड के बारे में बताने जा रहे है. आइए जानते है इस कमाल के तरीके के बारे में-

  • Jio (जियो) – अगर आप Jio कंपनी के कस्टम्बर है तो आपको 1299 पर कॉल करना है. यह एक Toll Free नंबर है. ऐसा करने पर आपको आपके मोबाइल नंबर की जानकारी दे दी जाएगी. इसके साथ ही आपको अन्य जानकारी (जैसे- आपका मौजूदा प्लान कब खत्म होगा और कितना डाटा तथा बैलेन्स बचा हुआ है)  भी दे दी जाएगी.
  • Airtel (एयरटेल) – अगर आप Airtel कंपनी के यूजर है तो आपको अपने मोबाइल फोन में *121*9# USSD कोड को डाइल करना है. ऐसा करने पर आपके मोबाइल में एक pop up आएगा, जिसमे आपका मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिलेगा.
  • VI (वीआई) –  अगर आप  Vodafone Idea कंपनी के custember है तो आपको *199*# USSD कोड डाइल करना होगा. ऐसा करने पर आपको फोन की स्क्रीन पर मोबाइल नंबर के साथ अन्य जानकारी भी दिखाई देगी.
  • BSNL (बीएसएनएल) – अगर आप BSNL कंपनी के User है तो आपके पास बहुत सारे USSD कोड उपलब्द है. आप दिए गए किसी भी कोड. को डाइल करेंगे तो आपको मोबाइल नंबर के साथ सभी जानकारी भी दी जाएगी. BSNL USSD code List 2022 – *222# *888# *785# *1# *555#

 

आपका जानना जरूरी

 

मेरा मोबाइल नंबर क्या है ? दूसरे नंबर पर कॉल करके जानिए ऐसे

आपको बता दे कि यह तरीका सबसे आसान है और दूसरा यह सभी मोबाइल फोन में काम करता है, चाहे आपके पास I Phone, स्मार्ट फोन या किपैड मोबाइल ही क्यों ना हो. आइए जाने इस लाजवाब तरीके के बारे में –

  • Step – सिचुएशन यह है कि आपके पास एक फोन है जिसमे सिम कार्ड है, लेकिन आपको उस सिम का नंबर नही पता है. ऐसे में आप अपने किसी दूसरे, परिवार वाले या रिस्तेदार को फोन करके अपना नंबर पता कर सकते है. जब आप अपने परिवार वाले को फोन करेंगे तो उनके फोन की डिस्प्ले पर आपका नंबर दिखेगा. अब आप उनसे पूछ सकते है की मेरा मोबाइल नंबर क्या है, तो वह आपको आपका मोबाइल नंबर बता देगा.
  • Alert – अगर आपके पास ऐसा नंबर है जिसको आप प्राइवेट या पर्सनल रखना चाहते हो तो यह तरीका आपके लिए गलत साबित हो सकता है. यदि आप इस नंबर से कॉल करोगे तो इस नंबर का दूसरे को आसानी से पता लग जाएगा.

 

Whatsapp बताएगा- मेरा मोबाइल नंबर क्या है ?

इस डिजिटल दुनिया में लगभग सभी Smartphone यूजर चैट करने के लिए Whatsapp का इस्तेमाला करता है. आपको बता देते है Whatsapp एक पोलुलर अप्प है और यूजरस के लिए बहुत जरूरी हो गया है. Whatsapp में अपना नंबर प्रोफ़ाइल सेक्शन में जाकर देख सकते है.

मेरा मोबाइल नंबर क्या है

  • Step – सबसे पहले Whatsapp अप्प को ओपेन करे और राइट साइड में बिलकुल ऊपर तीन बिन्दु/ Three Dot पर क्लिक करने पर Whatsapp की सेटटिंग खुल जाएगी. अब आपको Profile सेक्शन में जाना है. प्रोफ़ाइल सेक्शन में नीचे आपको अपना नंबर देखने को मिलेगा.

 

Truecaller App से जाने- मेरा मोबाइल नंबर क्या है ?

आज के समय में लगभग 80% Smartphone यूजर Truecaller App का इस्तेमाल करते है. इसके पिछे का कारण यह है कि यह इनकमिंग कॉल करने वाले की सही और स्टिक जानकारी देती है. चलो अब जानते है कि Truecaller से अपना नंबर कैसे जाने- इसके लिए आपके फोन में Truecaller App का होना जरूरी है.

 जिन लोगों के पास Truecaller App है, जाने- मेरा मोबाइल नंबर क्या है ?

  • यदि आपके पास  पहले से ही Truecaller App मौजूद है, तो आप प्रोफ़ाइल सेक्शन से अपना नंबर जान सकते है. इसके लिए लेफ्ट साइड में बिलकुल ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करना होगा. ऐसा  करने पर आपकी truecaller प्रोफ़ाइल खुल जाएगी और आपको आपका मोबाइल नंबर दिख जाएगा.

यहा से करे Truecaller App को डाउनलोड –

  • जिन लोगों के पास Truecaller Aap नही है उनको अपने फोन में Google Play Store app को ओपेन करना होगा. यहा से आप Truecaller aap को डाउनलोड कर सकते है.

 

क्या आपने इन पोस्ट को पढ़ा – 

मेरा मोबाइल नंबर क्या है- इससे जुड़े हुए सवाल

  1. गूगल मेरा मोबाइल नंबर क्या है?
  2. मेरा मोबाइल नंबर क्या है जियो का?
  3. मेरा मोबाइल नंबर क्या है गूगल?
  4. गूगल असिस्टेंट से कैसे पता करे अपना नंबर?
  5. Smartphone की सेटटिंग से मोबाइल नंबर कैसे देखे?
  6. मोबाइल नंबर पता करने का Toll Free नंबर क्या है?
  7. USSD से मोबाइल नंबर कैसे पता करे?
  8. क्या दूसरे फोन पर कॉल करके मोबाइल नंबर जानना सुरक्षित होगा?
  9. Whatsapp से कैसे पता करे अपना नंबर?
  10. Truecaller अप्प से मोबाइल नंबर कैसे जाने?
  11. किपैड मोबाइल में अपना नंबर कैसे पता करे?

आज का सबसे पोपुलर सवाल “Mera Mobile Number Kya Hai?” हमने इस सवाल से जुड़े सभी पर्श्नो का उत्तर इस पोस्ट में दे दिया है. अगर आपका भी इनमे से कोई सवाल है तो आप आपना उत्तर जरूर देखिए.

 

FAQ – Mera Mobile Number Kya Hai

Qus. गूगल आपका मोबाइल नंबर क्या है?

Ans. यह नंबर 1855-836-1987  गूगल के प्रॉडक्ट की जानकारी के लिए है.

Qus. कीपैड मोबाइल का नंबर निकालने का तरीका?

Ans. कीपैड मोबाइल में केवल USSD Code से नंबर निकाला जा सकता है.

Qus. गूगल मोबाइल के नंबर का कैसे पता लगता है?

Ans. Google Account या Gmail से.

 

खास आपके लिए:

 

अंतिम बिन्दु:

तो दोस्तों, उम्मीद है कि आज आपने यह सिखा है की मेरा मोबाइल नंबर क्या है और किस-किस तरीके से अपना नंबर पता कर सकते है. मै आशा करता हु कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और आप इस पोस्ट को अन्य लोगों के साथ शेयर करेंगे. Comment करके बताए आपको यह पोस्ट कैसी लगी?